UPSSSC Junior Analyst Food Recruitment 2024 – जिन उमीदारो को यूपीएसएसएससी जूनियर एनालिस्ट फूड भर्ती 2024 के लिए फॉर्म का इंतजार था। जो इस अप्रैल माह में पूरा हो गया है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा इस भर्ती से जुड़ा कार्यक्रम जारी किया है। जिस से जुड़े एप्लीकेशन फॉर्म आयु सिमा और योग्यता अभियर्थी इस पेज मेनीचे देख सकते है।
Update – उत्तर प्रदेश जूनियर एनालिस्ट फूड भर्ती 2024 के लिए सुचना आई है। जिस के लिए ऑनलाइन फॉर्म उमीदवार 15 मई, 2024 तक कर पाएंगे।
UPSSSC Junior Analyst Food Recruitment 2024
यूपीएसएसएससी द्वारा जारी की सूचना के अनुसार योग्य और काबिल अभियर्थी के 417 रिक्त पड़े पदों को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश जूनियर एनालिस्ट फूड भर्ती 2024 से जुडी हुई सुचना जारी की है। जिस के अनुसार उमीदवार दी हुई आधिकारिक पोर्टल की मदद से अपने एप्लीकेशन फॉर्म को 15 अप्रैल से भर सकते है। भर्ती के लिए फॉर्म भरने जा रहे अभियर्थी के लिए यह फॉर्म भरने का विंडो 15 मई तक खुला रहेगा। जिन उमीदवारो को आवेदन करना है, वे सभी ऑफिसियल सुचना को देख कर अपने फॉर्म को भर सकते है और भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे।

Uttar Pradesh UPSSSC Junior Analyst Food Recruitment 2024 Date
The Authority | Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission |
Vacancy Name | UPSSSC Junior Analyst Food |
Total Post | 417 |
Short Notification | April 2024 |
Online Form Date | 15 April to 15 May 2024 |
Form Mode | Online |
Category | Form |
official Website | upsssc.gov.in |
UPSSSC Junior Analyst Food Bharti 2024 Details
भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश जूनियर विश्लेषक (खाद्य) मुख्य परीक्षा 2024 के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है या नहीं। इस की सुचना उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) 2023 के परिणाम निर्धरित करेगा। इच्छुक उम्मीदवारों से आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर भर्ती से जुडी सामन्य जानकारी को चेक कर लेना है।
आयु सीमा – आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी और इस भर्ती के लिए आयु सीमा अधिकतम 40 वर्ष तक रखी गई।
शैक्षणिक योग्यता – यूपी पीईटी परीक्षा पास होने केसाथ उमीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिग्री रखी गई हो।
How to Fill UPSSSC Junior Analyst Food Recruitment 2024 Form
- उमीदवार को दी हुई आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट खोलनी है।
- इसमें आप को आधिकारिक सुचना को चेक करना पड़ेगा।
- अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म लिंक पर जाना है।
- आवेदन फॉर्म की प्रोसेस को पूरा करना है।
- अंत में फॉर्म के लिए डॉक्युमनेट सबमिट करने होंगे और फॉर्म फीस जमा करे।
- अपने आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले।
Important link
official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
FAQ:-
Ans – उत्तर प्रदेश खाद्य सुरक्षा विभाग भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Ans – आवेदन फॉर्म 18 मई तक भरे जाएंगे।

Hello. My name is Sheeru Chaudhary. I specialize in providing up-to-date information on government job opportunities, admit cards, exam results, and related updates. With a keen focus on assisting job seekers, they offer detailed guidance on application processes, eligibility criteria, and exam schedules. Our blog posts aim to simplify the complex world of government employment, making it accessible to individuals from various backgrounds. We consistently monitor government announcements, ensuring timely and reliable information for our readers.