Rajasthan GNM Admission Form 2024, Rajasthan GNM Application Form 2024, RNC GNM Form 2024, राजस्थान जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म 2024, राजस्थान जीएनएम नर्सिंग प्रवेश फॉर्म 2024 की खोज करने में लगे हुए विधार्थी को यहां पर इससे जुडी हुई सुचना दी जा रही है।
आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की आप भी राजस्थान जीएनएम प्रशिक्षण पाठयक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन फॉर्म जारी होने का इंतजार करने वाले में है तो फॉर्म की तिथियां, आयु सिमा, योग्यता और चयन प्रोसेस की सुचना यहां पर देख सकते है।
Rajasthan GNM Admission Form 2024
राजस्थान में जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों (जीएनएम) प्रशिक्षण सत्र 2024 के लिए एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन ऑफिसियल वेबपोर्टल पर जारी किये जाते है। निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान जयपुर द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम हेतु राजकीय/ निजी नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश प्रोसेस शुरू करने वाला है। विधार्थी जो अपने फॉर्म भरने के लिए तैयार है , वे सभी ऑफिसियल सुचना जारी होने के साथ ही अपने फॉर्म को आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले सबमिट कर सकते है। राजस्थान जीएनएम नर्सिंग कोर्स में शिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2024 में जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम हेतु नए सत्र के लिए अड्मिशन फॉर्म जून या जुलाई माह तक जारी किये जा सकते है।
Rajasthan GNM Application Form 2024
University Name | Rajasthan Nursing Council |
Admission Sesion | 2024-25 |
Course Name | Rajasthan Nursing and Midwifery |
Online Form Date | June 2024 (Expected) |
Form Last Date | Coming Soon |
Admission Process | Merit Based |
Category | Rajasthan GNM Form 2024 |
Portal link | https://rajswasthya.nic.in |
राजस्थान जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म 2024
इच्छुक और योग्य उमीदवार अपने राजस्थान जीएनएम प्रशिक्षण पाठयक्रम सत्र 2024-25 के फॉर्म से जुडी संबंधित सूचना ऑफिसियल सुचना जारी होने के बाद उस में देख सकते है। राजस्थान जीएनएम नर्सिंग कोर्स 3 वर्ष का होता है और इसमें विधार्थी के लिए 6 माह की इंटर्नशिप भी शामिल है। राजस्थान जीएनएम नर्सिंग प्रवेश फॉर्म 2024 ऑनलाइन माध्यम से https://rajswasthya.nic.in/ पर स्वीकार किये जायेगे।
राजस्थान जीएनएम नर्सिंग प्रवेश फॉर्म 2024
आयु सिमा :- पुरुष अभ्यर्थियों की आयु सीमा 17 से 28 वर्ष तक रखी गई है। जबकि महिलाओं के लिए आयु सीमा 17 से 34 वर्ष तक रखी गई है। जबकि राजस्थान जीएनएम नर्सिंग प्रवेश फॉर्म 2024 के लिए सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :- राजस्थान जीएनएम प्रशिक्षण पाठयक्रम के लिए उमीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th क्लास जीव विज्ञान वर्ग (फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं बायोलॉजी) विषयों से उत्तीर्ण किया हो। यदि जारी की गई सीटों के लिए जीव विज्ञान वर्ग के कैंडिडेट उपलब्ध नहीं हो पाते हैं तो अन्य विषय वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश हेतु मौका दिया जायेगा।
एप्लीकेशन फॉर्म फीस – इस वर्ष के लिए प्रवेश फॉर्म की सुचना ऑफिसियल सुचना में देख सकते है।
How to Fill Rajasthan GNM Admission Form 2024
- अभियर्थी को दी हुई विभागीय पोर्टल पर जाना है।
- इसमें आप को सबसे पहले जीएनएम नर्सिंग एडमिशन फॉर्म 2024 को डाउनलोड करना है।
- कैंडिडेट इसे ध्यान से देख ले।
- अब अड्मिशन फॉर्म लिंक को खोले।
- RNC GNM Form 2024 को पूरा करे।
- अपनी फॉर्म फाइल सबमिट करे और फॉर्म फीस जमा करे।
- अंत में फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल ले।
Important link
Apply Link | Click Here |
More Update | Click Here |
FAQ
Ans – राजस्थान जीएनएम नर्सिंग प्रवेश फॉर्म 2024 की सुचना जल्द ही जारी की जाने वाली है।
Ans – आवेदन करने वाले अभियर्थी इसकी डिटेल्स यहां पर देख पाएंगे।
Ans – जून या जुलाई माह तक इससे जुडी हुई डिटेल्स आ सकती है।
Plz form kbse bhare jayenge GNM ke
September 2024
😐😐
Jaipur se
Hmmm
Mai bhi Jaipur se hu
🤓
Hii
Ste.rajashatan dist.jhunjhunu.villeg kankreu khured
November Me Form Aayege