UP BSc Nursing Entrance Exam Result 2025: यूपी सीएनईटी बीएससी नर्सिंग रिजल्ट चेक करे का डायरेक्ट लिंक

UP BSc Nursing Entrance Exam Result 2025: यूपी सीएनईटी बीएससी नर्सिंग रिजल्ट को उमीदवार यहां पर परीक्षा रोल नंबर की मदद से सीधा चेक कर सकते है। इस पेज में जिन उमीदवारो के द्वारा उत्तर प्रदेश बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा 2025 को दिया गया है। उन के लिए परिणाम लिंक शेयर किया गया है। अभियर्थी आधिकरिक लिंक की मदद से परिणाम को स्कोर कार्ड के रूप में सीधा रिलीज होने के बाद डाउनलोड कर सकते है।

UP BSc Nursing Entrance Exam Result 2025

अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU), लखनऊ के द्वारा 21 मई को यूपी सीएनईटी बीएससी नर्सिंग एग्जाम 2025 का आयोजित किया था। जिस की परीक्षा में बैठने वाले अभियर्थी अब रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार करने में लगे हुए है। परीक्षार्थी को यहां पर यूपी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट 2025 सीधा आधिकरिक पोर्टल पर एक बार जारी होने के बाद देखने को मिल जायेगा। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से योग्य और काबिल अभियर्थी को उत्तर प्रदेश में संचालित B.Sc नर्सिंग गवर्नमेंट और प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन दिया जाने वाला है।

UP BSc Nursing Entrance Exam Result 2025
UP BSc Nursing Entrance Exam Result 2025

abvmucet25.co.in Bsc Nursing Result 2025: Highlight

यूनिवर्सिटी (परीक्षा संस्था नाम)अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी (ABVMU), लखनऊ
परीक्षा का नामयूपी सीएनईटी बीएससी नर्सिंग
शैक्षणिक सत्र2025
प्रवेश परीक्षा तिथि21 मई 2025
परिणाम जारी होने की तिथिजून 2025 तक जल्द
एग्जामिनेशनएंट्रेंस एग्जाम
केटेगरीरिजल्ट
आधिकारिक लिंकabvmucet25.co.in

UP CNET BSc Nursing Result 2025 Latest Update

छात्र-छात्राएं की और से परीक्षा सम्पन्न होने के बाद अब एबीवीएमयू सीएनईटी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की तलाश करने में लगे हुए है। अभियर्थी को बता दे की नतीजे को अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की और से आधिकरिक पोर्टल abvmucet25.co.in पर जारी किया जाने वाला है। इस बार उत्तर प्रदेश सीएनईटी बीएससी नर्सिंग रिजल्ट की घोषणा जल्द ही जून माह तक होने वाली है। परिणाम की अन्य सुचना आप को यहां पर देखने को मिल जाएगी।

Uttar Pradesh BSc Nursing Entrance Result 2025 कैसे चेक करें

  • आधिकारिक वेबसाइट abvmucet25.co.in पर जाएं।
  • एबीवीएमयू सीएनईटी बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपने परिणाम लिंक को चुने।
  • फॉर्म नंबर और जन्म तिथि जैसे अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अंत में प्रिंटआउट में निकाल ले।

ABVMU BSc Nursing Entrance Test Result 2025 Download link

Official Websiteabvmucet25.co.in
More Updateshresult.com

Leave a Comment