RPSC APO Result 2025 check Roll Number Wise Direct @qrpsc.rajasthan.gov.in link

By | February 4, 2025

RPSC APO Result 2025 : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) गृह विभाग (अभियोजन) के अंतर्गत सहायक अभियोजन अधिकारी की एग्जाम करवाने के बाद अब परिणाम की घोषणा करने जा रहा है। जिन उमीदवारो के द्वारा परीक्षा को दिया गया है। उन को एग्जाम रिजल्ट सीधा पीडीऍफ़ फाइल में रोल नंबर वाइज उपलब्द होगा। जिस को देखना का लिंक यहां पर दिया गया है।

RPSC APO Result 2025
RPSC APO Result 2025

RPSC APO Result 2025

राजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के 181 रिक्त पदों पर आयोजित की गई भर्ती के लिए एग्जाम को करवाया जा चुका है जिन उम्मीदवारों की ओर से इस भर्ती परीक्षा को दिया गया है वे सभी अपने-अपने परिणामों की जांच करने में लगे हुए हैं परीक्षा में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों की खोज अब इस पेज में पूरी हो जाएगी आपके यहां पर आरपीएससी आपो रिजल्ट 2025 डाउनलोड लिंक दिया गया है।

rpsc.rajasthan.gov.in APO Result 2025 Overview

परीक्षा का नामराजस्थान सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) परीक्षा 2025
प्राधिकरणराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
आरपीएससी एपीओ का रिजल्ट 2025 कब आएगाजल्द ही जारी होगा
परीक्षा19 जनवरी 2025
एग्जाम रिजल्टऑनलाइन
केटेगरीResult
आधिकारिक वेबसाइटrpsc.rajasthan.gov.in

आरपीएससी एपीओ का रिजल्ट कब आएगा?

उम्मीदवारों की सूचना के लिए बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान एपीओ भर्ती परीक्षा का आयोजन 19 जनवरी 2025 को किया था यह राज्य के विभिन्न एग्जाम सेंटर पर हुई थी जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने परिणामों की जांच करने में लगे हुए हैं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि उनका परिणाम जल्दी आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा जिसकी अपडेट सूचना आप यहां पर उपलब्ध आधिकारिक लिंक की मदद से ले सकते हैं

RPSC APO Result 2025 कैसे चेक करे?

  • आधिकारिक वेबसाइट पर सीधा विजिट करेंगे, rpsc.rajasthan.gov.in जिस का लिंक है।
  • होमपेज पर “रिजल्ट” लिंक पर जाएँ।
  • इसमें आप को “Assistant Prosecution Officer Result List 2025” के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • परिणाम की पीडीऍफ़ फाइल लिस्ट खुल जाएगी।
  • अपने परिणाम की जांच अब रोल नंबर कर सकते है।

link for RPSC APO Result 2025

ऑफिसियल वेबसाइट – यहां पर क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *