REET Dress Code 2025: राजस्थान रीट परीक्षा के लिए ड्रेस कोड और दिशा निर्देश जारी, यहां पर करे चेक

REET Dress Code 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए ड्रेस कोड और परीक्षा दिशा निर्देश जारी किए हैं जिन उमीदवारो की ओर से एग्जाम को दिया जाएगा वह इसे जुड़ी हुई डिटेल को यहां पर चेक कर सकते हैं।

REET Dress Code 2025

एग्जाम विभाग की ओर से रीट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की घोषणा 20 फरवरी को की गई थी। और अब परीक्षा का आयोजन 27 और 28 फरवरी को निर्धारित किया है। एग्जाम में शामिल होने से पहले संपूर्ण विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड के साथ एक बार ड्रेस कोड और परीक्षा से जुड़े हुए संपूर्ण दिशा निर्देश पर नजर डाल सकते हैं। यहां पर आपको इस जुड़ी हुई जानकारी शेयर की जा चुकी है।

REET Dress Code 2025
REET Dress Code 2025

महिला अभ्यर्थी के लिए रीट परीक्षा ड्रेस कोड

  • सलवार सूट या साड़ी
  • आधी बांह का कुर्ता या ब्लाउज
  • चप्पलें
  • बालों के लिए साधारण रबर बैंड
  • कुर्ता और पायजामा (नए दिशानिर्देशों के अनुसार)

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए रीट परीक्षा ड्रेस कोड

  • आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट
  • पैंट या पाजामा
  • चप्पलें
  • कुर्ता और पायजामा (नए दिशानिर्देशों के अनुसार)

Note :- परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र में अपने साथ नीले रंग का पारदर्शी बॉल पैन के अलावा किसी प्रकार का पैन, पानी की बोतल, पर्स, बैग, ज्योमैट्री / पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/पैड / गत्ता, पैनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन, माइक्रोफोन एवं पेजर, अन्य किसी प्रकार का संचार उपकरण, स्लाईड रूल, किसी भी प्रकार का हथियार आदि लेकर परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

आरईईटी परीक्षा समय और एग्जाम शिफ्ट 2025

DateबदलावTimeExam Level
27 फरवरी 2025शिफ्ट 1सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तकस्तर 1
27 फरवरी 2025शिफ्ट 2अपराह्न 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तकलेवल 2
28 फरवरी 2025शिफ्ट 1सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तकस्तर 1

Leave a Comment