Rajasthan Police Constable Exam Centre 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी जारी, यहां से देखे परीक्षा केंद्र लोकेशन

Rajasthan Police Constable Exam Centre 2025: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा एग्जाम सेण्टर 2025 से जुडी हुई सुचना आप सभी को इस पेज में शेयर की गई है। वे सभी उमीदवार जो राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 एग्जाम सिटी की खोज करने में लगे हुए है। वे इससे जुडी हुई सुचना को यहां से देख सकते है।

Rajasthan Police Constable Exam Centre 2025

उमीदवारो की सुचना के लिए बता दे की, राज्य भर में कई केंद्रों पर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2025 आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा जारी की गई ऑफिसियल तिथि के अनुसार 19 जुलाई और 20 जुलाई को करवाई जाएगी। जिन उमीदवारो की और से आवेदन किया गया है वे सभी उम्मीदवार एडमिट कार्ड पर अपने परीक्षा केंद्र का सटीक विवरण देख सकते हैं। आप को यहां पर राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी 2025 चेक करने के लिए लिंक मिल जाएगा।

आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर एग्जाम सेण्टर को देख सकते है। परीक्षा केंद्र के साथ अभियर्थी को एग्जाम पाली से जुडी हुई डिटेल्स भी देखने को मिल जाएगी।

Rajasthan Police Constable Exam Centre 2025
Rajasthan Police Constable Exam Centre 2025

कॉन्स्टेबल के लिए 10000 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा करवाई जा रही है। जिस के लिए एडमिट कार्ड बहुत जल्द ही अलगे सप्ताह तक जारी किये जाने वाले है। जबकि एग्जाम सिटी की सुचना पहले घोषित की जाएगी।

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी 2025 विवरण

Number of CityName of City
1.गंगानगर
2.बीकानेर
3.कोटा
4.हनुमानगढ़
5.झालावाड़
6.डूंगरपुर
7.बारां
8.प्रतापगढ़
9.चुरू
10.चित्तौड़गढ़
11.राजसमंद
12.उदयपुर
13.बांसवाड़ा
14.बूंदी
15.अजमेर
16.टोंक
17.सिरोही
18.जोधपुर
19.सीकर
20.भीलवाड़ा
21.बाड़मेर
22.पाली
23.नागौर
24.जालोर
25.जैसलमेर
26.दौसा
27.सवाई माधोपुर
28.जयपुर
29.भरतपुर
30.धौलपुर
31.करौली
32.अलवर
33.झुंझुनूं

Rajasthan Police Constable Admit Card 2025

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा सेण्टर 2025 कैसे चेक करे?

  • अभियर्थी सबसे पहले तो सीधा आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: police.rajasthan.gov.in
  • मुख्य पेज में पुलिस कांस्टेबल एग्जाम सिटी से जुड़े लिंक पर जायेगे।
  • उसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा।
  • आप से मांगी गई सूचना को भरकर सबमिट करना है।
  • अब लॉगिंग करने के बाद एग्जाम सिटी स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी।

Important links Rajasthan Police Constable Bharti 2025 Exam City

check linkClick Now
Home Pageshresult.com

Leave a Comment