Rajasthan Pashu Paricharak Exam Center 2024: राजस्थान पशु परिचर एग्जाम सेण्टर लिस्ट, यहां पर करे चेक

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Center 2024 : राजस्थान पशु परिचर एग्जाम सेण्टर लिस्ट 2024 की खोज करने में लगे हुए उमीदवारो की तलाश यहां पर पूरी होने वाली है। इस पेज की मदद से अभियर्थी को RSMSSB Pashu Paricharak Exam Center 2024 से जुडी हुई जानकारी शेयर की गई है। आप अधिक सुचना के लिए इस पेज के साथ अंत तक बने रह सकते है।

Latest Update – राजस्थान पशु परिचर एग्जाम 1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा। जिस के लिए अब एडमिट कार्ड और एग्जाम सेण्टर की डिटेल्स दी हुई ऑफिसियल लिंक पर मिल जाएगी।

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Center 2024

राजस्थान पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2024 में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड एनिमल अटेंडेंट (पशु परिचारक) प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन करने वाला है। ऑफिसियल सुचना के अनुसार इस बार राजस्थान एनिमल अटेंडेंट (पशु परिचारक) परीक्षा के माध्यम से 5934 रिक्तियों को भरा जाएगा। अब जिन उमीदवारो ने इसके लिए आवेदन किया है वे अपने परीक्षा केंद्र की खोज करने में लगे हुए है।

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभियर्थी के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है। जिस के अनुसार अब राजस्थान एनिमल अटेंडेंट परीक्षा को 01 से 03 दिसंबर 2024 तक राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिस के लिए प्रवेश पत्र और परीक्षा सेण्टर दोनों ही आधिकारिक पोर्टल पर जारी करेगा।

Rajasthan Pashu Paricharak Exam Center 2024
Rajasthan Pashu Paricharak Exam Center 2024

www.rsmssb.rajasthan.gov.in Pashu Parichar Exam Center List 2024

परीक्षा करवाने वाली संस्था का नामराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)
भर्तीराजस्थान पशु परिचारक (पशु परिचर/एनिमल अटेंडेंट)
रिक्तियों की संख्या5934
पशु परिचारक परीक्षा तिथि 20241 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024 तक
पशु परिचर एग्जाम सेण्टर लिस्टजल्द ही आएगी
पोस्ट केटेगरीएग्जाम सेण्टर
आधिकारिक लिंकwww.rsmssb.rajasthan.gov.in

राजस्थान पशु परिचर एग्जाम सेण्टर लिस्ट 2024

राजस्थान पशु परिचर भर्ती के एडमिट कार्ड 2024 की घोषणा परीक्षा तिथि से लगभग एक सप्ताह पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। जबकि इस समय पर अनेक परीक्षार्थी जो राजस्थान पशु परिचर एग्जाम सेण्टर लिस्ट 2024 जारी होने का इंतजार करने में लगे हुए है। वे जान ले की यह परीक्षा राजस्थान राज्य के अधिकांश जिले में होने वाली है। एग्जाम सेण्टर की घोषणा RSMSSB की और से ऑफिसियल वेबसाइट पर की जाएगी। जिस को देखने का लिंक यहां पर उपलब्द करवा दिया गया है।

Rajasthan Animal Attendant Exam Center 2024 Details

इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उमीदवार राजस्थान पशु परिचर एग्जाम सेण्टर 2024 को नवंबर माह में डायरेक्ट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर डायरेक्ट अपनी लॉगिंग डिटेल्स की मदद से जांच सकते है। एग्जाम सेंटर के साथ आप को अपनी एग्जाम तिथि और एग्जाम पाली क भी सुचना मिल जाएगी। जबकि अधिक सुचना एडमिट कार्ड में देख पाएंगे।

How to check Rajasthan Pashu Paricharak Exam Center 2024

सबसे पहले राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। जिस के बाद अभियर्थी को यहां पर एडमिट कार्ड या एग्जाम सेण्टर जैसा लिंक मिल जायेगा।

इसके बाद आप को अपनी एग्जाम लिंक का चयन करना होगा। और मागि गई जानकारी को दर्ज करने के बाद सबमिट करना है।

उस के बाद परीक्षार्थी को सम्पूर्ण एग्जाम सेण्टर की डिटेल्स देखने को मिल जाएगी।

RSMSSB Pashu Paricharak Exam Center 2024 official Website link

official PortalClick Here
More UpdateClick Here

निष्कर्ष – यदि आप भी राजस्थान पशु परिचर की 01 दिसंबर से 03 दिसंबर 2024 तक होने वाली परीक्षा मे शामिल होने वाले है तो आप को बहुत-बहुत शुभकानाए ! हमारी टीम ने आप को यहां पर एग्जाम सेण्टर से जुडी डिटेल्स साँझा कर दी है। यदि किसी भी भाई-बहिन या उमीदवार का परीक्षा केंद्र या फिर एडमिट कार्ड नहीं निकल रहा है या इसी से जुड़ा कोई क्वेश्चन है तो हमारी टीम को कमेंट कर के बता सकते है।

Leave a Comment