Rajasthan Pashu Parichar Exam Rules: राजस्थान एनिमल अटेंडेंट एग्जाम के लिए परीक्षा गाइडलाइन जारी, करे चेक

Rajasthan Pashu Parichar Exam Rules : राजस्थान एनिमल अटेंडेंट एग्जाम के लिए परीक्षा गाइडलाइन को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किया गए है। बहुत से उमीदवार लोग जो इन परीक्षा गाइडलाइन को ध्यान में नहीं रखते है इस कारण से उन को एग्जाम सेण्टर से बहार कर दिया जाता है। आप सभी एक बार जरूर परीक्षा से जुड़े दिशा निर्देश को जरूर चेक करेंगे।

Update News – उमीदवार परीक्षा सेण्टर पर जाते समय एडमिट कार्ड के साथ अन्य परीक्षा से जुड़े हुए नियम को चेक करे।

Rajasthan Pashu Parichar Exam Rules

राजस्थान पशु परिचर (एनिमल अटेंडेंट) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की घोषणा होने के साथ ही उमीदवारो के लिए एक ऑफिसियल नोटिफिकेशन जार किय गया है। जिस के अनुसार उमीदवार को परीक्षा में शामिल होने से पहले परीक्षा गाइडलाइन को ध्यान में रखना होगा। जैसा की राजस्थान पशु परिचर एग्जाम 1 दिसंबर, 2 दिसंबर और 3 दिसंबर को आयोजित होनी है। इसके लिए एडमिट कार्ड 22 नवंबर को जारी हुए थे। यदि एडमिट कार्ड चेक नहीं किया है तो आप सभी जल्द ही इससे आधिकारिक वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in से प्राप्त करे।

Rajasthan Pashu Parichar Exam Rules

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट एग्जाम के लिए परीक्षा गाइडलाइन जारी

पहले तो आप को बता दे की परीक्षा सेण्टर पर सभी उमीदवार को निर्धारित परीक्षा समय से 2 घंटे पहले उपस्थित होना है। परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 1 घंटे पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा। उस के बाद प्रवेश बंद हो जायेगा। अभियर्थी को समय का विशेष ध्यान देना अनिवार्य है।

एग्जाम डिपार्टमेंट राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की और से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार निर्धारित पात्रता एवं शैक्षणिक योग्यता रखते हैं उन सभी योग्य उमीदवारो को ही परीक्षा में उपस्थित होना है। इसके साथ ही रेल या बस की छत या पायदान पर बैठकर या खड़े होकर यात्रा नहीं करनी है।

अभियर्थी को अपने एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ ले जाना जरूरी है।

किसी प्रकार का कोई सामना साथ नहीं ले जाये – पारदर्शी बॉल पेन के अलावा किसी प्रकार की घड़ी, पानी की बोतल, पर्स, बैग, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेनड्राइव, रबर, लॉग टेबिल, स्कैनर, किताबें, नोटबुक, पर्चियां, व्हाइटनर, ज्यामिति या पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, तख्ती/ गत्ता/ पैड, नहीं ले जाना दिया जायेगा।

राजस्थान पशु परिचर परीक्षा में अभियर्थियों के लिए ड्रेसकोड पर एक नजर

  • सभी उमीदवारो के लिए ड्रेसकोड का निर्धारण किया गया है।परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार की घड़ी, धूप का चश्मा, बेल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गंडा/ ताबीज, कैप/ हैट, स्कार्फ, स्टॉल, सोल, मफलर पहनकर परीक्षा में शामिल नहीं होंगे।
  • परीक्षा केंद्र पर तलाशी के समय अपना गर्म स्वेटर/ जर्सी उतारकर सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी देनी होगी परीक्षार्थी पूरी आस्तीन का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज आदि पहन कर आ सकते हैं
  • वेशभूषा में बड़े बटन, मेटल बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जडाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगाकर आने की अनुमति नहीं है।
  • जूते, सैंडल, मोजे छोटे साइज के टकने तक के पहनकर आ सकते हैं।
  • परीक्षार्थियों को लाख/ कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार के जेवरात यथा अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रेसलेट आदि पहन कर आने की अनुमति नहीं है।

Leave a Comment