Rajasthan New Districts Closed: आप सभी को बता दे की हाल ही में 28 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी। जिस में सरकार ने गहलोत राज में नये जिले और संभागों पर चर्चा हुई थी। इसके साथ ही बेरोजगार युवाओ के लिए समान पात्रता परीक्षा के स्कोर कार्ड पर भी न्यूज़ जारी की गई है।
Rajasthan New Districts Closed
वर्तमान समय में राजस्थान में भजनलाल सरकार यानि की BJP पार्टी है। और पिछली बार गहलोत सरकार के द्वारा राजस्थान में नए जिले और कुछ संभाग बनाये गए थे। ऑफिसियल सुचना के अनुसार 17 नए जिलों में से 9 जिलों और तीन संभागों को समाप्त कर दिया है। यह फैसला 28 दिसंबर को होने वाली कैबिनेट की बैठक में लिया गया है।
![Rajasthan New Districts Closed](https://shresult.com/wp-content/uploads/2024/12/Rajasthan-New-Districts-Closed.png)
राजस्थान में कोनसे 9 जिलों नहीं बनेगे
अनूपगढ़, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना, सांचौर और शाहपुरा को अब जिला नहीं बनाया जायेगा। इस प्रकार से राजस्थान में अब 41 जिले ही होंगे।
राजस्थान में 3 संभाग जो अब नहीं बनेगे
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने तीन संभागों को समाप्त कर दिया है। जिस में बांसवाड़ा, पाली, सीकर शामिल है।
राजस्थान में नए जिले जो बनेगे
अब केवल और केवल बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, कोटपूतली-बहरोड, खैरथल-तिजारा, फलौदी और सलूंबर को ही नया जिला बनाया जायेगा।
सीईटी की वैधता 3 साल तक
कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया है की अब सीईटी की वैधता 1 साल की जगह पर 3 साल कर दी गई है यानि समान पात्रता परीक्षा का स्कोर अब 3 साल तक के लिए मान्य रहेगा।