Rajasthan ITI Admission Form 2024 – राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म शुरू कर दिए गए है। योग्य और काबिल अभियर्थी अपने प्रवेश फॉर्म को ऑनलाइन विभागीय पोर्टल की मदद से आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले भर सकते है। उमीदवारो के लिए फॉर्म से जुडी अन्य डिटेल्स यहां पर उपलब्द करवाई गई है। जिस को आप ध्यान से देख सकते है।
Update News – राजस्थान में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए आईटीआई ट्रेड पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन फॉर्म को 15 मई से 10 जुलाई 2024 जारी कर दिया गया है।
Rajasthan ITI Admission Form 2024
प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी उमीदवारो के लिए राजस्थान आईटीआई प्रवेश फॉर्म को जारी करने जा रहा है। जिस के लिए ऑफिसियल सुचना विभागीय पोर्टल पर अभियर्थी के लिए उपलब्द होती है। विधार्थी जो 10वीं और 12वीं के सभी आईटीआई करने के लिए तैयार है उन को यह फॉर्म भरना जरूरी होता है। बोर्ड कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग राजस्थान सरकार ने इस साल के लिए फॉर्म मई माह में शुरू करेगा। अभियर्थी को राज्य में संचालित सरकारी और प्राइवेट ITI कॉलेज में एडमिशन दिया जायेगा।
Age limit – आयु सीमा कम से कम 14 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए आयु की गणना 1 सितंबर 2024 के अनुसार की जाएगी।
Rajasthan ITI Form 2024 Date
Organization | DTE Rajasthan |
Year | 2024 |
Admission | Rajasthan ITI |
Application Period | 15 May to 10 July 2024 |
Admission Process | Merit Based |
Form Mode | Online |
official Website | dot.rajasthan.gov.in |
Rajasthan ITI Application Form 2024
राजस्थान के अनेक सरकारी और प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आईटीआई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एडमिशन फॉर्म 10th और 12th पास दोनों विधार्थी कर सकते है। उमीदवारो के लिए प्रवेश आवेदन करने के बाद केवल बिना परीक्षा के सीधा मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन किया जायेगा।
How to Fill Rajasthan ITI Admission Form 2024
- अभियर्थी को विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- उसमे आप को एडमिशन फॉर्म के नोटिफिकेशन को चेक कर लेना है।
- अब SSO ID पर जाना होगा।
- यहां पर राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2024 की प्रोसेस को पूरा करे।
- आवेदन में जो भी जानकारी मांगी गई है उसे सही-सही भर दे।
- अंत में केटेगरी वाइज फॉर्म फीस भरे और फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड करे।
Link Rajasthan ITI Admission Form 2024
official Website | Click Here |
FAQ राजस्थान आईटीआई एडमिशन फॉर्म 2024
15 मई से 10 जुलाई 2024 तक योग्य अभियर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते है |
ऊपर दी हुई जानकारी की मदद से आवेदनकर्ता फॉर्म को भर सकते है।