Rajasthan GNM Form 2025: राजस्थान जीएनएम नर्सिंग अड्मिशन आवेदन फॉर्म शुरू, यहां देखे पूरा नोटिफिकेशन

Rajasthan GNM Form 2025: राजस्थान जीएनएम नर्सिंग अड्मिशन 2025 और 2026 के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चूका है। जो उमीदवार इस फॉर्म का इंतजार करने में लगे हुए थे। उन सभी की खोज अब पूरी हो चुकी है। आप सभी आधिकारिक सुचना के अनुसार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

Rajasthan GNM Form 2025

निदेशालय चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवाएं, राजस्थान के द्वारा इस वर्ष जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी प्रतिष्ठान पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राजस्थान जीएनएम नर्सिंग प्रवेश फार्म 2025 को शुरू कर दिया है। इस बार ये आवेदन फॉर्म 1 अगस्त से 15 अगस्त तक भरे जायेगे। जिस के लिए योग्य और काबिल अभियर्थी आवेदन कर सकते है।

अभियर्थी को राजस्थान जीएनएम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑफिसियल सुचना 8 जुलाई को उपलब्द करवा दी गई है। जिस में राजस्थान जीएनएम नर्सिंग अड्मिशन आवेदन फॉर्म से जुडी हुई सम्पूर्ण सुचना शेयर की गई है।

Rajasthan GNM Form 2025
Rajasthan GNM Form 2025

rajswasthya.rajasthan.gov.in GNM Admission 2025-26 Highlight

Authority NameDepartment of Health and Family Welfare
Session2025-26
Course NameRajasthan GNM
Course Duration3 Year (+6 Month Internship)
Official Websiterajswasthya.rajasthan.gov.in
Admission ModeMerit Based

Rajasthan GNM Application Form 2025

  • शैक्षणिक योग्यता में विद्यार्थी का किसी भी विषय से मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है।
  • आयु सिमा की गणना 31 दिसंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। दिनाक 31 दिसंबर 2025 तक न्यूनतम 17 वर्ष अधिकतम 28 वर्ष (पुरुष के लिए) न्यूनतम 17 और अधिकतम 34 वर्ष महिलाओ के लिए है। जबकि सरकारी नियमानुसार केटेगरी वाइज ऊपरी आयु सिमा में छूठ दी जायेगी।

Rajasthan GNM Form 2025 Important links

official linkClick Now
Home Pageshresult.com

Rajasthan ANM Admission Form 2025

Leave a Comment