PM Awas Yojana First Kist Release: पीएम आवास योजना की 1st किस्त घोषित, यहां देखें कितने रुपए मिले है आप को

PM Awas Yojana First Kist Release: प्रधानमंत्री आवास योजना की मदद से जिन उम्मीदवारों ने इस योजना के लिए आवेदन किया है उनके लिए बहुत ही खास खबर है। आप सभी को बता दें कि पीएम आवास योजना की पहली किस्त 2025 को जारी कर दिया गया है। जिसके लिए आप अपना बैलेंस यहां पर देख सकते हैं।

PM Awas Yojana First Kist Release

देश शहरी और ग्रामीण नागरिकों के लिए पीएम आवास योजना की शुरुआत की गई है। जिसके लिए बहुत से लोग इस आयोजन फॉर्म भर चुके हैं और इस समय इस योजना की आने वाली पहली किस्त की तलाश करने में लगे हुए हैं। आपको जानकर खुशी होगी की पहली किस्त की ऑनलाइन घोषणा हो चुकी है। जिसको आप आधिकारिक पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं।

PM Awas Yojana First Kist Release
PM Awas Yojana First Kist Release

यदि आप भी प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़े हुए हैं और इस समय पीएम आवास योजना पहली किस्त 2025 का इंतजार कर रहे हैं तो आप को बता दें कि इसकी घोषणा 24 फरवरी को की जा चुकी है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अब अपनी 1st क़िस्त को देख सकते हैं। बताते चले की अभी कुछ लोगो की यह क़िस्त आई है जिन की नहीं आई है वे अभी आने वाले समय में चेक कर सकते है।

पीएम आवास योजना की 1st किस्त 2025 घोषित

इस योजना की मदद से सरकार की ओर योग्य और पात्र उम्मीदवारों को एक लाख 20 हजार रुपए से लेकर 130000 रुपए तक राशि प्रदान की जाती है। जबकि शहरी लोगों को यह राशि ढाई लाख रुपए तक दी जाएगी। आप सभी को पीएम आवास योजना की 1st किस्त चेक करने के लिए दी हुई प्रोसेस को फॉलो करना पड़ेगा।

पीएम आवास योजना 1st किस्त बेलेन्स कैसे चेक करे?

  • आवास योजना 2023 चेक करने के लिए अधिकारी वेबसाइट पर जाएंगे।
  • ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर ‘Awaassoft’ विकल्प पर विजिट करे।
  • आगे आप को बाद ‘Reports’ सेक्शन का चयन करना होगा।
  • Social Audit Reports के सेक्शन में जाकर Beneficiary details for verification के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  • इसमें मांगी गई सुचना को भरकर सबमिट कर लेना है।
  • अंत में लाभार्थी की लिस्ट नाम वाइज खुल जाएगी।

पीएम आवास योजना 1st किस्त स्टेटस चेक लिंक

official WebsiteClick Here
CategoryResult
Home PageClick Here

Leave a Comment