NEET MDS Counselling Result 2025: नीट एमडीएस 2025 काउंसलिंग का रिजल्ट जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

NEET MDS Counselling Result 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) की ओर से आज 3 जुलाई 2025 को नीट एमडीएस 2025 के लिए काउंसलिंग रिजल्ट जारी करने वाला है। जिन उमीदवारो की और से काउंसलिंग करवाई गई है। वे सभी इसके लिए जारी की जाने वाली नीट एमडीएस काउंसलिंग के 1st राउंड का सीट आवंटन 2025 डायरेक्ट यहां से देख सकते है।

NEET MDS Counselling Result 2025

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2025) काउंसलिंग के राउंड-1 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 3 जुलाई को रिलीज करने वाला है। वे सभी काबिल और योग्य अभ्यर्थी जो NEET MDS काउंसलिंग परिणाम 2025 की तलाश करने में लगे हुए है, आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in/mds-counselling पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

NEET MDS Counselling Result 2025
NEET MDS Counselling Result 2025

NEET MDS College allotment 1st list 2025: Overview

Exam NameNEET MDS
Year2025
Entrance Exam Date19 April 2025
NEET MDS Counselling Result 20253 July 2025
official Websitenatboard.edu.in

How to check NEET MDS Counselling Result 2025

नीट एमडीएस 2025 काउंसलिंग का रिजल्ट देखने के लिए आप सभी दी हुई डायरेक्ट लिंक या इन आसान प्रोसेस को देख सकते हो।

  • सबसे पहले तो दी हुई डायरेक्ट विभागीय लिंक पर जायेगे।
  • होमपेज पर उपलब्ध एमडीएस टैब पर क्लिक करें।
  • नीट एमडीएस काउंसलिंग का सीट आवंटन परिणाम 2025 खोजे।
  • इसको पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड करेंगे।
  • अपनी रैंक और सीट आवंटन स्थिति की जांच करें।

जिन उमीदवारो का नीट एमडीएस काउंसलिंग का सीट आवंटन 1st में चयन होगा। वे सभी इसके बाद आगे की प्रोसेस में शामिल होंगे। अधिक सुचना के लिए जारी किये गए ऑफिसियल नोटिफिकेशन में देख सकते है।

Leave a Comment