MP Board 9th 11th Time Table 2025: एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल जारी हुआ यहां से करे लिस्ट डाउनलोड

MP Board 9th 11th Time Table 2025 : एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025 की घोषणा हो चुकी है। ऑफिसियल सुचना के अनुसार विधार्थी जो एग्जाम डेट शीट का इंतजार करने में लगे हुए है। उन की खोज पूरी हो चुकी है। सभी विधार्थी अपनी क्लास के लिए सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट शीट को पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है।

Update News – मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (माशिमं) ने एमपी बोर्ड 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल दिसंबर माह में जारी कर दिया है। आप सभी एग्जाम तिथि को यहां से नोट कर सकते है।

MP Board 9th 11th Time Table 2025

नवीनतम सुचना के अनुसार मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के द्वारा आयोजित की जाने वाली एमपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2025 में कक्षा नौवीं की वार्षिक और कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक समय सारणी जारी की है। ऑफिसियल सुचना के अनुसार एमपी बोर्ड कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा 3 फरवरी 2025 से शुरू होगी जबकि मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा नौवीं की वार्षिक परीक्षाएं 5 फरवरी से आयोजित की जाने वाली है।

MP Board 9th 11th Time Table 2025

बहुत से छात्र और छात्राये जो मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025 आने की तलाश करने में लगे हुए है। उन का इंतजार दिसंबर माह में पूरा हो चूका है। आप अपनी क्लास के लिए सब्जेक्ट वाइज एग्जाम तिथि डायरेक्ट यहां से नोट कर सकते है।

कक्षा नौवीं की वार्षिक टाइम टेबल 2025

एग्जाम डिपार्टमेंट की और जारी की गई सुचना के अनुसार मध्य प्रदेश बोर्ड क्लास 9वीं की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगी। 5 फरवरी को परीक्षा हिंदी से शुरू होने वाली है जबकि अंत में परीक्षा उर्दू की 22 फरवरी को करवाई जाएगी।

Exam DateName of Day9th Class Subject
5 फरवरी 2025बुधवारहिंदी
6 फरवरी 2025गुरुवारमराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी / कला वर्ग (पेंटिंग, गायन, वादन, तबला, कंप्यूटर)
7 फरवरी 2025शुक्रवारसंस्कृत
10 फरवरी 2025सोमवारगणित
13 फरवरी 2025गुरुवारसामाजिक विज्ञान
15 फरवरी 2025शनिवारएन.एस.क्यू.एफ. / आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
17 फरवरी 2025सोमवारविज्ञान
20 फरवरी 2025गुरुवारअंग्रेजी
फरवरी 2025शनिवारउर्दू

कक्षा ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा 2025

Date ExamDaySubject
3 फरवरी 2025सोमवारहिंदी
4 फरवरी 2025मंगलवारड्रॉइंग एंड डिज़ाइन
05 फरवरी 2025बुधवारसंस्कृत
6 फरवरी 2025गुरुवारराजनीति विज्ञान / भौतिकी
7 फरवरी 2025शुक्रवारजीव विज्ञान / इतिहास
8 फरवरी 2025शनिवाररसायन विज्ञान / अर्थशास्त्र
10 फरवरी 2025सोमवारगणित / भूगोल
12 फरवरी 2025बुधवारअंग्रेजी

How to check MP Board 9th 11th Time Table 2025

पहले तो विधार्थी को अपनी एग्जाम डेट शीट को डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है। जिस का लिंक निचे दिया गया है।

अब विधार्थी को नवीनतम अपडेट सुचना के एग्जाम तिथि की जानकारी देखने को मिल जायेगा। यहां पर अपनी क्लास का चयन करेंगे।

आंत में पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करे और एग्जाम तिथि को चेक करे।

एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं 11वीं वार्षिक परीक्षा टाइम टेबल 2025 जुड़ा हुवा लिंक

एमपी बोर्ड कक्षा 9वीं 11th एग्जाम टाइम टेबल पीडीऍफ़ फाइल :- यहां क्लिक करे

Leave a Comment