MGSU BED Admit Card 2025: एमजीएसयू बीकानेर बीएड कोर्स 1st, 2nd ईयर एडमिट कार्ड, नाम वाइज डाउनलोड कर ले

MGSU BED Admit Card 2025: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के द्वारा B.Ed पार्ट फर्स्ट और सेकेंड ईयर एडमिट कार्ड 2025 की घोषणा आधिकारिक पोर्टल univindia.net पर जारी करने वाला है। परीक्षार्थी अपने एग्जाम के लिए एमजीएसयू B.Ed प्रवेश पत्र 2025 एग्जाम रोल नंबर और नाम वाइज डाउनलोड कर सकते हैं।

MGSU BED Admit Card 2025

छात्र और छात्रों के लिए महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी की ओर से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए परीक्षा तिथि पत्र जारी करने के बाद अब एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड की जांच करने में लगे है। परीक्षार्थियों की एमजीएसयू B.Ed फर्स्ट सेकंड ईयर एडमिट कार्ड 2025 की तलाश यहां पर पूरी हो जाएगी आप सभी को यहां पर एडमिट कार्ड से जुड़ी संपूर्ण डिटेल दे दी गई है।

MGSU BED Admit Card 2025
MGSU BED Admit Card 2025

www.univindia.net BED Examination 2025 Admit Card: Overview

यूनिवर्सिटी नाममहाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर
परीक्षा सत्र2024-25
एमजीएसयू बीएड एग्जाम 2025जून से जुलाई 2025 तक होगी
प्रवेश पत्र जारी तिथिएग्जाम से 1 वीक पहले
ऑफिसियल वेबसाइटwww.mgsubikaner.ac.in

एमजीएसयू बीकानेर बीएड 1st 2nd ईयर के एडमिट कार्ड 2025

आधिकारिक सूचना के अनुसार हम सभी छात्र और छात्रों को बता दें कि अब एग्जाम विभाग महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से बीएड पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा का आयोजन सब्जेक्ट वाइज जून और जुलाई 2025 महीने में किया जाएगा। वे सभी अभ्यर्थी जो इस साल B.Ed की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। वह अपने संबंधित क्लास के लिए एडमिट कार्ड सीधा यहां से चेक कर सकते हैं।

MGSU बीएड फर्स्ट सेकंड ईयर प्रवेश पत्र 2025 डाउनलोड प्रोसेस

स्टेप 1st – आप सभी को बता दे की एमजीएसयू बीकानेर बीएड 1st 2nd ईयर एग्जाम 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पहले तो सीधा ऑफिसियल वेबसाइट www.univindia.net पर जाना पड़ेगा।

स्टेप 2nd – इसके बाद यहां पर उपलब्द एग्जाम एडमिट कार्ड 2025 लिंक पर क्लिक करेंगे। जिस में अपने एग्जाम ईयर, क्लास और सब्जेक्ट को चयन करेंगे।

स्टेप 3rd – परीक्षार्थी को अपने एग्जाम रोल नंबर/नाम वाइज प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अब मिल जायेगा।

MGSU BED Admit Card 2025 नाम वाइज लिंक

official Websitewww.univindia.net
Home Pagewww.shresult.com

नोट – जो विधार्थी बीए बीएड और बीएससी बीएड कोर्स में शामिल है वे सभी परीक्षार्थी भी अपने एडमिट कार्ड को यहां पर उपलब्द डायरेक्ट लिंक और सम्पूर्ण प्रक्रिया की मदद से डायरेक्ट देख सकते है। अन्य सुचना के लिए टीम को कमेंट कर सकते है।

Leave a Comment