Jharkhand TET Syllabus 2024: झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का सिलेबस जारी, यहां से करे चेक ऑफिसियल पैटर्न

Jharkhand TET Syllabus 2024 – JTET 2024 के लिए आवेदन करने वाले उमीदवारो के लिए अब परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। अनेक उमीदवारो के द्वारा अपनी योग्यता के अनुसार झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 के लिए आवेदन करने के बाद परीक्षा की तैयारी करने में लगे हुए है। उमीदवारो को ऑफिसियल नोटिफिकेशन के अनुसार बता दे की एग्जाम विभाग की और से परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट पर किया जाने वाला है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थी प्राथमिक कक्षा (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक कक्षा (कक्षा 6 से 8) के लिए पात्रता हासिल कर लेंगे। झारखण्ड अधिविद्य परिषद् के द्वारा शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए पासिंग प्रतिशत निर्धारित कर दिया गया है। जिन को डिटेल्स में यहां पर दिया गया है।

Jharkhand TET Syllabus 2024

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) 2024 के लिए ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार किये गए थे। जिस के लिए फॉर्म 23 जुलाई से 26 अगस्त तक जारी थे। राज्य के बहुत से उमीदवारो के द्वारा झारखण्ड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट 2024 में शामिल होने के लिए लास्ट डेट आवेदन कर चुके है और अब परीक्षा में शामिल होने के Jharkhand TET Syllabus 2024 और Jharkhand TET Exam Pattern 2024 की तलाश करने में लगे हुए है। उमीदवाओ को यहां पर परीक्षा से जुड़े हुए लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की सुचना शेयर की जा चुकी है।

Jharkhand TET Syllabus 2024
Jharkhand TET Syllabus 2024

www.jactetportal.com Syllabus 2024

परीक्षा आयोग नामझारखण्‍ड अधिविद्य परिषद्, रॉंची
टेस्ट का नामझारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) 2024
एग्जाम लेवललेवल 1 – कक्षा 1 से कक्षा 5.
लेवल 2 – कक्षा 6 से कक्षा 8.
आवेदन फॉर्म तिथि23 जुलाई से 26 अगस्त 2024
झारखंड टीईटी पाठ्यक्रम 2024जारी किया
एग्जाम मोडऑफलाइन होगी
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकwww.jactetportal.com

Jharkhand TET Exam Pattern 2024

झारखंड राज्य में होने वाली शिक्षक भर्तियों के लिए पात्रता हासिल करने की सोच रहे युवाओं के लिए एग्जाम सिलेबस ऑफिसियल नोटिफिकेशन के साथ जारी किया है। अभियर्थी के लिए प्राथमिक कक्षा (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक कक्षा (कक्षा 6 से 8) के लिए अलग-अलग पीडीऍफ़ फाइल में एग्जाम पैटर्न जारी किया है। जिस को देखने का सीधा लिंक यहां पर दिया गया है। उमीदवार डायरेक्ट आधिकारिक लिंक की मदद से अपने एग्जाम सिलेबस को पीडीऍफ़ फाइल में चेक कर सकते है।

  • परीक्षा की अवधि -2 घंटे 30 मिनट है.
  • परीक्षा दो लेवल्स के लिए आयोजित की जाएगी.
  • लेवल 1 – कक्षा 1 से कक्षा 5.
  • लेवल 2 – कक्षा 6 से कक्षा 8.
  • परीक्षा का आयोजन ओएमआर शीट पर

JAC TET Exam 2024 Marks न्‍यूनतम अर्हतांक

Categoryप्रत्येक खण्ड में न्यूनतम प्राप्तांक (प्रतिशत)कुल प्राप्तांक न्यूनतम (प्रतिशत)
जनरल कैटेगरी4060
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची 1)3555
अत्यंत पिछड़ा वर्ग (अनुसूची 2)3555
आर्थिक रूप से कमजोर (EWS)3555
अनुसूचित जाति3050
अनुसूचित जनजाति3050
आदिम जनजाति3050

How to check Jharkhand TET Syllabus 2024

उमीदवारो को ऑफिसियल सिलेबस डाउनलोड करने के लिए दी हुई विभागीय लिंक पर जाना है।
इसके बाद आप को होम पेज में निचे स्क्रोल करना पड़ेगा।
आगे उमीदवारो को अनेक अपडेट सुचना देखने को मिल जाएगी।
यहां पर अपनी परीक्षा का लेवल सिलेबस पीडीऍफ़ फाइल का चुनाव करे।
अब इसे पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड कर सकते है।

Important link झारखंड टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का सिलेबस 2024

Direct pdf file Click Here
Home Pagewww.shresult.com

Leave a Comment