Haryana CET Exam Center 2025: हरियाणा ग्रुप सी सीईटी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी जारी, 26 और 27 जुलाई को परीक्षा

Haryana CET Exam Center 2025: हरियाणा ग्रुप सी सीईटी परीक्षा का आयोजन 26 और 27 जुलाई को होने वाला है | एडमिट कार्ड की घोषणा एग्जाम तिथि के 4 या 5 दिन पहले की जाएगी। जबकि पंजीकृत अभियर्थी के लिए परीक्षा केंद्र की सुचना पहले ही उपलब्द करवा दी जाएगी।

Haryana CET Exam Center 2025

हरियाणा ग्रुप सी सीईटी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी की तलाश करने में लगे हुए उमीदवारो का इंतजार पूरा हो चूका है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभियर्थी को अपडेट सुचना के अनुसार बता दे की हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग तरफ से हरियाणा ग्रुप सी सीईटी परीक्षा केंद्र 2025 की ऑफिसियल घोषणा करने वाला है। जिस को उमीदवार आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट की मदद से देख सकते है।

Haryana CET Exam Center 2025
Haryana CET Exam Center 2025

HSSC CET Group C Exam City 2025: Overview

बोर्ड का नामहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC)
परीक्षा नामसंयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 (CET)
ग्रुपC
परीक्षा का आयोजन26 और 27 जुलाई 2025 को
परीक्षा केंद्र की सुचनाउपलब्द हो रही है
आधिकारिक लिंकhssc.gov.in

हरियाणा सीईटी ग्रुप सी एग्जाम सेण्टर 2025

एचएसएससी संयुक्त पात्रता परीक्षा-2025 (सेट) के लिए आवेदन करने वाले उमीदवार जो हरियाणा सीईटी ग्रुप सी एग्जाम सेण्टर 2025 कब जारी होंगे की जांच करने में लगे हुए है। सभी को मिडिया रिपोर्ट और अन्य सुचना के अनुसार बता के परीक्षा तिथि के 10 दिन पहले उमीदवार एग्जाम सिटी की जांच कर सकते है।

Haryana CET Admit Card 2025

How to check Haryana CET Exam Center 2025

नियम 1st – सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- hssc.gov.in पर जाएं।

नियम 2nd – होमपेज पर एचएसएससी ग्रुप सी सीईटी 2025 एग्जाम सीटी पर सीधा क्लिक करें।

नियम 3rd – एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार आवश्यक क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन कर सकेंगे।

नियम 4th – एचएसएससी ग्रुप सी सीईटी एग्जाम सिटी 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

नियम 5th – उमीदवार इसको चेक कर ले।

Important link to Download Haryana CET Exam Center 2025

हरियाणा सीईटी ग्रुप सी एग्जाम सेण्टर 2025यहां से देखे
Home Pageshresult.com

Leave a Comment