DSSSB Jail Warder Result 2024: दिल्ली जेल वार्डर एग्जाम रिजल्ट जारी, यहां से देखे लिंक

By | November 26, 2024

DSSSB Jail Warder Result 2024 : दिल्ली जेल वार्डर एग्जाम रिजल्ट 2024 का इंतजार पूरा हो चूका है। अब एग्जाम विभाग की और से ऑनलाइन आधिकारिक लिंक पर उमीदवारो के लिए रिजल्ट लिंक 26 नवंबर को जारी कर दिया है। अनेक परीक्षार्थी जो डीएसएसएसबी जेल वार्डर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में शामिल हो चुके है और अपने Delhi Jail Warder Result को निचे दी हुई लिंक की मदद से देख सकते है।

DSSSB Jail Warder Result 2024

डीएसएसएसबी जेल वार्डर की परीक्षा इस बार जून 2024 में पूरी हुई थी। परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद अभियर्थी अब रिजल्ट को देख सकते है। भर्ती बोर्ड की और से सभी उमीदवारो को रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक निचे दी हुई लिंक पर उपलब्द चूका है। आप अन्य सुचना के लिए इस पेज के साथ जुड़े रह सकते है।

DSSSB Jail Warder Result 2024

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने डीएसएसएसबी ने जेल वार्डर की होने वाली परीक्षा के लिए पहले चरण की एग्जाम को पूरा करवा चूका है। उमीदवार एग्जाम में शामिल होने के बाद आंसर शीट देख चुके है और इस समय अपने परीक्षा के लिए ऑफिसियल वेबसाइट परिणाम आने की तलाश करने में लगे हुए है। हम ने यहां पर एग्जाम दे चुके सभी परीक्षार्थी को दिल्ली जेल वार्डर एग्जाम रिजल्ट 2024 देखने के लिए सुविधा दे चुके है।

Delhi Jail Warder Result 2024

Exam AuthorityDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
VacancyDSSSB Jail Warder
Total Post333
Exam ModeOnline (CBT)
Date of ExamJune 2024
Result Released26 November 2024 (Available)
Post CategoryResult
official Websitedsssb.delhi.gov.in

दिल्ली जेल वार्डर एग्जाम रिजल्ट जारी link dsssb.delhi.gov.in

परीक्षा बोर्ड दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने जिन उमीदवारो के द्वारा दिल्ली जेल वार्डर भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था उन की परीक्षा जून माह में पूरा कर चूका है। अनेक अभियर्थी अपनी एग्जाम दे चुके है और आगे की चयन प्रोसेस में शामिल होने से पहले रिजल्ट का इंतजार कर रहे है। परीक्षार्थी का रिजल्ट चेक करने का समय पूरा हो चूका है। आप अपने नतीजे को डायरेक्ट दी हुई लिंक या dsssb.delhi.gov.in पर अब देख सकते है।

How to check DSSSB Jail Warder Result 2024

  • पहले तो आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना है।
  • अब आप को अपडेट सुचना में रिजल्ट लिंक की तलाश करनी होगी
  • इसमें DSSSB Jail Warder Result 2024 को खोजे।
  • एक नया पेज खुल जायेगा।
  • जिस में परिणाम की लिस्ट दिखाई देगी।
  • जिस को डाउनलोड कर लेगे और अपने रोल नंबर यहां पर खोज पाएंगे।

Important link For DSSSB Jail Warder Result 2024

official WebsiteClick Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *