BTEUP D Pharmacy 1st 2nd Year Result 2024: BTEUP डी फार्मेसी एग्जाम का रिजल्ट जारी, यहाँ से डायरेक्ट करे चेक

BTEUP D Pharmacy 1st 2nd Year Result 2024 : उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन ने D.Pharamcy 1st & 2nd ईयर परिणाम 2024 को दी हुई आधिकारिक पोर्टल पर जारी करने वाला है। वे सभी परीक्षर्थी जिन के द्वारा एग्जाम को दिया गया है और अब यूपी डी फार्मेसी रिजल्ट को चेक करने तलाश में है। इस पेज में डायरेक्ट लिंक और रिजल्ट से जुडी हुई प्रोसेस उपलब्द करवा दी गए है। अभियर्थी अपने-अपने परिणाम की जांच यहां से कर सकते है।

Latest Update – यूपी डिप्लोमा फार्मेसी रिजल्ट 2024 ऑनलाइन जारी 30 सितम्बर को किया जा रहा है। परीक्षार्थी परिणाम देखने के लिए दी हुई लिंक की मदद ले सकते है।

BTEUP D Pharmacy 1st 2nd Year Result 2024

नवीनतम समाचार के अनुसार, UPBTE आज 30 सितंबर 2024 को डिप्लोमा एनुअल एवं सेमेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित करेगा। छात्र अपने रोल नंबर का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट से यूपी बीटीई डिप्लोमा परिणाम देख सकते हैं। हमें यहां बीटीई उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मेसी रिजल्ट 2024 मार्कशीट की जांच और डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक दिया गया है।

उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड, लखनऊ ने 20 जून 2024 से 30 जून 2024 तक विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर डिप्लोमा फार्मेसी एनुअल एवं सेमेस्टर एग्जाम परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की है। अब बीटीईयूपी ने डिप्लोमा फार्मेसी परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली है और परिणाम घोषित करने के लिए तैयार कर चूका है। यूपी बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन 1st, 2nd Year/ Semester 1, 2, 3, 4, 5, 6 Exam 2024 की परीक्षाओं में उपस्थित छात्र अब अपने परिणाम खोज रहे हैं।

BTEUP D Pharmacy 1st 2nd Year Result 2024
BTEUP D Pharmacy 1st 2nd Year Result 2024

www.bteup.ac.in D Pharmacy 1st 2nd Year Result 2024 Details

Exam Department NameBoard Of Technical Education Lucknow UP (BTEUP)
Year2024
CourseD.Pharma (Pharmacy)
CategoryResult
Date of Exam22 June to 30 June 2024
Result Date30 September 2024 (Expected)
official Websitewww.bteup.ac.in

बीटीईयूपी डी फार्मेसी 1st 2nd ईयर रिजल्ट 2024

बहुत से विधार्थी और अभियर्थी जो बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश (BTEUP) की और से करवाई गई फर्स्ट ईयर, सेकंड ईयर & सेमेस्टर डिप्लोमा इन फार्मेसी के साथ विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षाओ को दिया है। और अब बीटीईयूपी डी फार्मेसी 1st 2nd ईयर रिजल्ट 2024 के जारी होने का इंतजर करने में लगे हुए है। तो आपके लिए हैं एक अच्छी खबर. उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने डी.फार्मेसी प्रथम और द्वितीय वर्ष का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है। जिस को आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in से चेक कर सकते है।

How to check BTEUP D Pharmacy 1st 2nd Year Result 2024

बीटीई उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मेसी रिजल्ट 2024 को चेक करने के लिए सबसे पहले उमीदवार को यहां पर दी हुई BTEUP की आधिकारिक वेबसाइट bteup.ac.in को विजिट करना होगा। उस के बाद सीधा होम पेज मिल जायेगा।

आगे परीक्षार्थी को आपको आधिकारिक वेबसाइट पर “रिजल्ट” के टैब चयन करना होगा। और इसके बाद इसमेंअपना कोर्स (D.Pharm) और वर्ष (1st ईयर या 2nd ईयर) लिंक का चयन करेंगे।

अब आप को रिजल्ट चेक करने के लिए अपनी सामन्य जानकारी को दर्ज करने के बाद सबमिट करना है। अंत में परिणाम स्क्रीन पर मार्कशीट के रूप में डाउनलोड करने के लिए मिल जायेगा।

Important link For BTEUP D Pharmacy 1st 2nd Year Result 2024

official WebsiteClick Here
Home PageClick Here

BTEUP D.Pharm Results 2024 अपडेट इंफॉर्मैशन

Re-Evaluation Process: परिणाम की घोषणा होने के बाद अपने कैंडिडेट जो रिजल्ट के अंको से असंतुष्ट होंगे, तो उन सभी को पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए समय दिया जायेगा। परिणाम घोषित होने के बाद आवेदन फॉर्म प्रक्रिया शुरू होगी, जिस की अपडेट सुचना के लिए नियमित रूप से उमीदवार को BTEUP वेबसाइट की जाँच करनी होगी।

Supplementary Exams: यदि कोई भी विधार्थी एक या अधिक सब्जेक्ट में फ़ैल हो जाते है। तो प्लीमेंट्री परीक्षा के माध्यम से उमीदवारो को पास होने का एक और मौका दिया जायेगा। जिस के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा को देना अनिवार्य होगा। रिजल्ट के बाद पूरक परीक्षाओं की तिथियों की सुचना ऑफिसियल वेबसाइट से ले सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top