{1st & 2nd Shift} BSTC 1 June Answer Key 2025 अनौपचारिक आंसर शीट डायरेक्ट लिंक यहां देखें

BSTC 1 June Answer Key 2025: आवेदन करने वाले उमीदवारो के लिए राजस्थान प्रीडीएलएड परीक्षा 1 जून 2025 को पूरी करवाई जा चुकी है। अब परीक्षार्थी जो बीएसटीसी 1 जून उत्तर कुंजी की जांच करने में लगे हुए है। उन को सूचित कर दे की ऑफिसियल आंसर शीट को 5 जून को जारी किया जायेगा। जबकि आप को एग्जाम पाली के बाद अनौपचारिक आंसर की यहां दे दी जायेगी।

BSTC 1 June Answer Key 2025

इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा की पीडीऍफ़ फाइल में और सेट- A, सेट- B, सेट- C और सेट- D के लिए डाउनलोड कर सकते है। उमीदवारो की यह एग्जाम 1 जून को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और 2:30 से शाम 5:30 तक आयोजित हुई थी। अब उमीदवार पेपर सलूशन के लिए ऑफिसियल उत्तर कुंजी को predeledraj2025.in पर जाकर चेक कर सकते है। जिस को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किया जाने वाला है।

BSTC 1 June Answer Key 2025
BSTC 1 June Answer Key 2025

25970 सीटों पर मिलेगा अड्मिशन

परीक्षा में शामिल होने वाले उमीदवार को एग्जाम रिजल्ट के बाद काउंसलिंग करवानी होगी। दो वर्षीय डीएलएड कोर्स में दाखिले के लिए 25970 सीटों पर एडमिशन 377 डीएलएड कॉलेजों के लिए किया जाने वाला है। उमीदवार एक बार उत्तर कुंजी लिंक जारी होने के बाद इसको सीधा विभागीय लिंक से सम्पर्क करके चेक कर सकते है।

आंसर की कैसे करें डाउनलोड?

स्टेप-1 – आप सबसे पहले predeledraj2025.in पर जाएं।

स्टेप 2 – उमीदवार सीधा आंसर की लिंक खोजेगे।

स्टेप 3- अब अपनी एग्जाम शिफ्ट और पेपर सेट पीडीऍफ़ फाइल लिंक पर क्लिक करेंगे।

स्टेप 4 – ऑफिसियल आंसर की स्क्रीन पर आ जायेगी।

स्टेप 5- इसको डाउनलोड करेंगे और क्वेश्चन पेपर से मिलान कर लेंगे।

इसे भी पढ़े :- {Out} Rajasthan BSTC Answer Key 2025: राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा उत्तर कुंजी जारी, अभी यहां से करें डाउनलोड

Leave a Comment