Rajasthan Board 12th Rechecking Supplementary Form 2024 – राजस्थान बोर्ड 12वी क्लास के तीनो क्लास का परिणाम जारी होने के बाद बहुत से विधार्थी को राजस्थान बोर्ड 12वी रीचेकिंग और सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म जारी होने का इंतजार था। जो अब पूरा हो गया है। विधार्थी के लिए एग्जाम बोर्ड ऑफिसियल वेबसाइट पर आरबीएससी 12th आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम रीचेकिंग सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म न्यूज़ जारी करने जा रहा। जिस से जुडी हुई फॉर्म तिथि और फीस के बारे में यहां पर जानकारी शेयर की जा चुकी है।
Update News – राजस्थान बोर्ड 12वी रीचेकिंग और सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म की घोषणा ऑनलाइन की जाने वाली है। जो विधार्थी फॉर्म भरने के लिए तैयार है वे इससे जुडी हुई डिटेल्स को यहां पर चेक कर सकते है।
Rajasthan Board 12th Rechecking Supplementary Form 2024
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑफिसियल तोर पर परीक्षा परिणाम की घोषणा 20 मई को की थी। जिस के बाद देखा गया की अनेक विधार्थियो को परिणाम अच्छा रहा है। परन्तु कुछ परीक्षार्थी को बोर्ड के नतीजे से संतुष्ट नजर नहीं आये है। उन के लिए परीक्षा बोर्ड फिर से राजस्थान बोर्ड 12वी रीचेकिंग और सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म 2024 को जारी करेगा। जिस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यहां पर अभियर्थी को राजस्थान बोर्ड 12वी कला, वाणिज्य, विज्ञान के रीचेकिंग और सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म की ऑफिसियल तिथि और समय देखने को मिलेगा।
अनेक विधार्थी के द्वारा अपनी सब्जेक्ट के लिए पुनर्मूल्यांकन या फिर सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म का आने का इंतजार है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इसी माह के अंत तक उमीदवारो के लिए आरबीएससी 12th आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस के लिए रीचेकिंग, रिटोटलिंग और सप्लीमेंट्री के फॉर्म का नोटिफिकेशन जारी करेगा। जिस के बाद आप आवेदन कर सकते है।
RBSE 12th Rechecking Supplementary Form 2024
Board Name | Board of Secondary Education, Rajasthan, Ajmer (RBSE) |
Year | 2024 |
Main Exam Result | 20 May 2024 |
Class | 12th |
Strem | Arts, Science & Commerce |
Rechecking Supplementary Form Date | June 2024 (Expected) |
official Website | www.rajeduboard.rajasthan.gov.in |
आरबीएससी 12th आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम रीचेकिंग सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म 2024
जो छात्र और छात्रावो ने 12th क्लास में अपनी क्लास के किसी सब्जेक्ट के लिए सप्लीमेंट्री ले चुके है। या फिर उन को लगता है की कॉपी का मूल्यांकन सही नहीं हुवा है तो वे सभी इसके लिए दुबारा से आवेदन कर सकते है। बोर्ड ने विधार्थी को राजस्थान बोर्ड 12वी रीचेकिंग और सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म 2024 से दुबारा मौका देता है। यदि आप भी फॉर्म भरने के लिए तैयार है तो जून माह में इसके लिए सुचना जारी की जाएगी।
How to Fill Rajasthan Board 12th Rechecking Supplementary Form 2024
- विधार्थी को ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
- इसके बाद आप को चेकिंग फॉर्म या सप्लीमेंट्री फॉर्म का न्यूज़ दिखाई देगा।
- इसमें आप अपनी क्लास के लिंक पर जाना है।
- अब यहां पर रीचेकिंग सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म की न्यूज़ को देख ले।
- आप को अपने फॉर्म को अब पूरा कर लेना है।
- अंत में फॉर्म फीस को जमा कर ले।
- फॉर्म का प्रिंटआउट डाउनलोड करे।
Rajasthan Board 12th Rechecking Supplementary Form 2024 Important link
official Website | www.rajeduboard.rajasthan.gov.in |
Home Page | Click Here |
यदि आप भी आरबीएससी 12th आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस के परीक्षार्थी और किसी सब्जेक्ट के लिए रीचेकिंग सप्लीमेंट्री एग्जाम फॉर्म भरने जा रहे है तो ऑफिसियल सुचना जारी होने के बाद अंतिम तिथि से पहले फॉर्म को भर दे। आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किये जायेगे। किसी विधार्थी का कोई सवाल तो कमेंट कर पूछ सकते है।