Rajasthan NHM Cut Off 2025 Overview: राजस्थान एनएचएम भर्ती परीक्षा के लिए कट ऑफ मार्क्स, यहां पर करे चेक

Rajasthan NHM Cut Off 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की और से विभिन्न पदों पर आयोजित NHM भर्ती परीक्षा के लिए अब आगामी दिनों में ऑफिसियल कट ऑफ मार्क्स की घोषणा करने वाला है। जो सभी परीक्षार्थी इस समय राजस्थान एनएचएम भर्ती परीक्षा के लिए कट ऑफ मार्क्स 2025 की तलाश करने में लगे हुए है। वे इसकी डिटेल्स यहां पर चेक कर सकते है।

Rajasthan NHM Cut Off 2025

अलग-अलग पदों और विभाग में शुरू की गई राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एनएचएम और राजएमईएस की सीधी संविदा भर्ती परीक्षा के लिए यह एग्जाम सफलतापूर्वक पूरी करवा ली है। जिन उमीदवारो को एग्जाम में शामिल किया गया है। वे सभी आगे चयन प्रोसेस में शामिल होने वाली अब राजस्थान एनएचएम एग्जाम 2025 के लिए मार्क्स की जांच करने में लगे हुए है।

आप सभी को अपडेट सुचना के अनुसार बता दे की, विभागीय लिंक पर ऑफिसियल कट ऑफ की घोषणा परिणाम जारी होने के साथ की जाएगी। जिस को जारी होने के बाद आप सभी इस पेज में उपलब्द लिंक की मदद से देख सकते है।

Rajasthan NHM Cut Off 2025
Rajasthan NHM Cut Off 2025

RSMSSB NHM Cut Off 2025: Overview

रिक्रूटमेंट नामराजस्थान एनएचएम और राजएमईएस की सीधी संविदा भर्ती 2025
कुल पद13,252 रिक्तिया
एग्जाम बोर्ड नामराजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB)
राजस्थान एनएचएम और राजएमईएस एग्जाम तिथि 2025परीक्षा 2 जून से 6 जून 2025 तक
परिणाम आने का अनुमानअगस्त 2025 मैं
आर्टिकलरिजल्ट

राजस्थान एनएचएम राजएमईएस भर्ती कट ऑफ 2025 एक्सपेक्टेड

रिक्रूटमेंट बोर्ड आरएसएसबी द्वारा आयोजित NHM और RajMES 2025 भर्ती परीक्षा 2 जून से 6 जून 2025 तक आयोजित की जा चुकी है। जिस की परीक्षा में लाखो के संख्या में अभियर्थी शामिल हुए है। इस अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) और राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसाइटी (RajMES) के अंतर्गत आने वाले विभिन्न संविदा पदों कुल 13,252 रिक्तियों को भरना है। यहां पर आप को एक संभावित अंको की डिटेल्स शेयर की गई है।

  • UR – 285-290
  • OBC – 260-270
  • EWS – 250-260
  • MBC – 235-245
  • SC – 230
  • ST – 210-220

How to check Rajasthan NHM Official Cut Off 2025

विभागीय लिंक की और विजिट करेंगे – राजस्थान एनएचएम राजएमईएस भर्ती 2025 की आधिकारिक और औपचारिक कट ऑफ मार्क्स की जांच करने के लिए पहले तो सीधा rssb.rajasthan.gov.in पर जायेगे।

नोटिफिकेशन खोजेगे – यहां पर उमीदवार को जारी किये गए नोटिफिकेशन में RSMSSB एनएचएम और राजएमईएस एग्जाम रिजल्ट से जुडी सुचना मिलेगी।

अपने परीक्षा अनुभाग पर जायेगे – इस सक्रिय लिंक में आप को अपनी एग्जाम पीडीऍफ़ फाइल लिंक पर जाना पड़ेगा।

कट ऑफ लिस्ट की जांच करेंगे – डाउनलोड करने के बाद इसमें निचे ऑफिसियल कट ऑफ की सुचना केटेगरी वाइज मिलेगी।

Rajasthan NHM Cut Off 2025 Important links

official cut off linkActive soon
Home Pageshresult.com

निर्देश – यहां पर ध्यान से यह एक अनेक कोचिंग संस्थानों के द्वारा बताई गई कट ऑफ लिस्ट है। जो ऑफिसियल कट ऑफ मार्क्स से कम या ज्यादा हो सकती है। आप सभी अधिक सुचना ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

Leave a Comment