Rajasthan Patwari Syllabus 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती एग्जाम पैटर्न और सब्जेक्ट वाइज सिलेबस जारी, यहां से देखे

Rajasthan Patwari Syllabus 2025: उम्मीदवार और परीक्षार्थी जिनके द्वारा राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 के लिए एग्जाम पैटर्न और एग्जाम सिलेबस को तलाश किया जा रहा है। वे सभी इस पेज के माध्यम से डायरेक्ट राजस्थान पटवारी सिलेबस 2025 को देख सकते हैं। उम्मीदवार अन्य सूचना के लिए संपूर्ण जानकारी डिटेल के साथ चेक कर पाएंगे।

Rajasthan Patwari Syllabus 2025

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब ऑफिशियल एग्जाम सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और अपने एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने आरएसएमएसएसबी पटवारी भर्ती 2025 के आवेदन फार्म शुरू करने के साथ थी परीक्षा से जुड़े हुए लेटेस्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी किए हैं। यहां पर आपको परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की संपूर्ण सूचना साँझा की जा चुकी है।

Rajasthan Patwari Syllabus 2025
Rajasthan Patwari Syllabus 2025

इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि राजस्थान पटवार की भर्ती की परीक्षा 3 घंटे की होने वाली है। जिसमें परीक्षार्थी से कुल 150 वस्तुनिष्ठ क्वेश्चन पूछे जायेगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए उमीदवार को दो अंक दिए जाएंगे। जबकि गलत उत्तर देने पर 1/3 अंक अंक का काटा जायेगा।

Rajasthan Patwari Exam Pattern 2025

यदि आप भी इस बार राजस्थान पटवारी सिलेबस 2025 के इंतजार करने में लगे हुए हैं तो आपको अब यहां पर उपलब्ध संपूर्ण ऑफिशल सिलेबस के साथ अपने एग्जाम की तैयारी को शुरू कर देना चाहिए। जानकारी के अनुसार बता दें कि राजस्थान पटवार भर्ती की परीक्षाओं का आयोजन 11 मई को किया जाना है। जबकि ऑनलाइन आवेदन फार्म 22 फरवरी से 23 मार्च 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।

SubjectNumber of QuestionTotal Marks
भारत का सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति और भूगोल: सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स3876
राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजनीति3060
सामान्य अंग्रेजी और हिंदी2244
मानसिक क्षमता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता4590
सामान्य कंप्यूटर1530
कुल150300

राजस्थान पटवारी भर्ती राजस्थान का भूगोल, इतिहास, संस्कृति और राजनीति के टॉपिक

  • स्वतन्त्रता आन्दोलन जन-जागरण एवं राजनीतिक एकीकरण।
  • मेले, त्यौहार, लोकसंगीत एवं लोकनृत्य ।
  • राजस्थानी संस्कृति एवं विरासत, साहित्य।
  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ
  • लोक कलाएँ, चित्रकलाएँ और हस्तशिल्प एवं स्थापत्य ।
  • राजस्थान के धार्मिक आन्दोलन, सन्त एवं लोकदेवता।
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, राज्य विधान सभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, जिला प्रशासन, राज्य मानवाधिकार आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, लोकायुक्त, राज्य सूचना आयोग, लोक नीति
  • सामाजिक-सांस्कृतिक मुद्दे।
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल ।
  • राजस्थान के प्रमुख व्यक्तित्व ।

राजस्थान पटवारी भर्ती मानसिक योग्यता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता के टॉपिक

  • मानसिक योग्यता और तर्क, बुनियादी संख्यात्मक दक्षता
  • श्रृंखला/सादृश्य बनाना।
  • इनपुट आउटपुट।
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज।
  • वर्णमाला परीक्षण।
  • अंश और निष्कर्ष।
  • रक्त संबंध।
  • कोडिंग-डिकोडिंग।
  • दिशा बोध परीक्षण।
  • बैठने की व्यवस्था।
  • आकृति मैट्रिक्स प्रश्न, वर्गीकरण।
  • संख्या रैंकिंग और समय वर्ग।
  • लाभ और हानि।
  • निर्णय लेना।
  • शब्दों की तार्किक व्यवस्था।
  • लापता वर्ण/संख्या डालना। गणितीय संक्रियाएँ, औसत, अनुपात।
  • प्रतिशत।
  • एकात्मक विधि।
  • क्षेत्रफल और आयतन।

राजस्थान पटवारी भर्ती अंग्रेजी, हिन्दी के टॉपिक

(i) सामान्य हिन्दीः-

  • दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय-इनके संयोग से शब्द संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान ।
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना।
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द ।
  • शब्द शुद्धि – दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
  • वाक्य शुद्धि – वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य
  • व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धीकरण।
  • वाक्यांश के लिये एक उपयुक्त शब्द।
  • पारिभाषिक शब्दावली-प्रशासन से सम्बन्धित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिन्दी शब्द ।
  • मुहावरे एवं लोकोक्ति

ii) सामान्य अंग्रेजी :-

  • Comprehension of unseen passage.
  • Correction of common errors; correct usage.
  • Synonym/antonym.
  • Phrases and idioms.

राजस्थान पटवारी भर्ती सामान्य विज्ञान; भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल; सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले के टॉपिक

  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं, पर्यावरणीय एवं पारिस्थितिकीय
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था एवं शासन प्रणाली, संवैधानिक विकास
  • प्राचीन एवं मध्यकालीन भारत के इतिहास की प्रमुख विशेषताएँ एवं महत्वपूर्ण ऐतिहासिक (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक) घटनाएं
  • समसामयिक राष्ट्रीय घटनायें
  • विज्ञान के सामान्य आधारभूत तत्व एवं दैनिक विज्ञान, मानव शरीर, आहार एवं पोषण, स्वास्थ्य देखभाल

राजस्थान पटवारी भर्ती बेसिक कंप्यूटर के टॉपिक

  • बेसिक कंप्यूटर
  • कंप्यूटर की विशेषताएँ।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर के बीच संबंध।
  • कंप्यूटर संगठन जिसमें RAM, ROM, फ़ाइल सिस्टम, इनपुट डिवाइस, कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर शामिल हैं-
  • MS-ऑफ़िस (वर्ड, एक्सेल/स्प्रेड शीट, पावर पॉइंट का एक्सपोज़र)

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 सिलेबस चेक

More UpdateClick Here

Leave a Comment