Rajasthan Board 10th Time Table 2025 : राजस्थान बोर्ड 10th टाइम टेबल 2025 को जारी किया जा चूका है। जो विधार्थी इस साल की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने जा रहे है वे सभी सम्पूर्ण एग्जाम तिथि को यहां से चेक कर सकते है। विधार्थी को एग्जाम डेट शीट सब्जेक्ट वाइज शेयर की गई है। अन्य सुचना के लिए इस पेज में निचे देख सकते है।
Rajasthan Board 10th Time Table 2025
राजस्थान बोर्ड दसवीं की परीक्षा में बैठने वाली सभी छात्र-छात्राओं को बता दे की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर की ओर से एग्जाम तिथि की घोषणा कर दी गई है। वे सभी विद्यार्थी जो बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले हैं वह एक वे अपने एग्जाम डेट शीट को चेक कर सकते हैं।
नवीनतम अपडेट सूचना की माने तो दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 6 मार्च से शुरू की जाएगी और अप्रैल में 1 तारीख को परीक्षा समाप्त होने वाली है परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से 11:45 तक रहेगा।
10th टाइम टेबल जारी ये है
6-मार्च-2025 – अंग्रेजी (02)
11-मार्च-2025 – ऑटोमोटिव (101) / सौंदर्य और स्वास्थ्य (102) / स्वास्थ्य देखभाल (103) / सूचना प्रौद्योगिकी और आईटी सेवाएं (104), खुदरा (105) / पर्यटन और आतिथ्य (106) / निजी सुरक्षा (107) / परिधान विनिर्माण, कपड़ा और घरेलू सामान (108) / इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर (109) / कृषि (110) / प्लंबर (111) / दूरसंचार (112)। / बैंकिंग वित्तीय सेवाएँ और बीमा (113) / निर्माण (114) / खाद्य प्रसंस्करण (115)
12-मार्च-2025 – हिंदी
17-मार्च-2025 – सामाजिक विज्ञान
21-मार्च-2025 – विज्ञान
29-मार्च-2025 – संस्कृत
26-मार्च-2025 – अंक शास्त्र
1-अप्रैल-2025 – तीसरी भाषा- संस्कृत (71)/ उर्दू (72)/ गुजराती (73)/ सिंधी (74)/ पंजाबी (75), संस्कृत (दूसरा पेपर)
राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा का टाइम टेबल 2025 जारी यहां से डाउनलोड करें