RBSE 11th 12th Half Yearly English Answer Key 2024 जारी यहां से करे सही उत्तर की जांच

By | December 18, 2024

RBSE 9th 10th 11th 12th Half Yearly Answer Key 2024 : राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं 14 दिसंबर शुरू क थी। जिस के बाद विधार्थियो के लिए एग्जाम पाली वाइज इंग्लिश सब्जेक्ट का पेपर पूरा करवा लिया गया है। अब सभी विधार्थी को अपने पेपर उत्तर के लिए आंसर शीट का इंतजार है तो आपको यहां पर शेयर की गई है।

RBSE 11th 12th Half Yearly English Answer Key 2024

राजस्थान में 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का अर्धवार्षिक परीक्षा को शुरू कर दिया गया है। विधार्थी एग्जाम तिथि और सब्जेक्ट के अनुसार परीक्षा देने में लगे हुए है। बहुत से विधार्थी को एग्जाम होने के बाद अनेक सवाल के जवाब चेक करने है। इस पेज के माध्यम से हम आप को बतायेगे के कैसे सही उत्तर की जांच कर सकते है। विधार्थियो को बता दे की इस वर्ष से पहली बार राज्य स्तर पर अर्धवार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिस के कारण आप को उत्तर चेक करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।

RBSE 11th 12th Half Yearly English Answer Key 2024

आरबीएसई 11वीं 12वीं हाफ इयरली इंग्लिश आंसर की 2024

परीक्षा बोर्ड का नामराजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE)
सेशन2024-25
कक्षा9वीं से 12वीं तक
परीक्षा का नामहाफ इयरली
एग्जाम तिथि14 दिसंबर से 24 दिसंबर
केटेगरीआंसर की

राजस्थान बोर्ड क्लास 11th 12th अंग्रेजी आंसर की 2024

छात्र और छात्राये जो राजस्थान बोर्ड क्लास 11th और 12th की अंग्रेजी सब्जेक्ट की एग्जाम दे चुके है और अब क्वेश्चन पेपर सलूशन के लिए आंसर शीट जारी होने का इंतजार करने में लगे हुए है तो बता दे की अनेक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आंसर शीट शेयर की गई। इसके अलावा विधार्थी अपने क्लास टीचर से भी उत्तर के लिए पूछ सकते है।

राजस्थान बोर्ड 11 क्लास की 17 दिसंबर 2024 को परीक्षा इंग्लिश का पेपर प्रथम पारी में लिया गया था।

12 क्लास की 17 दिसंबर 2024 को परीक्षा इंग्लिश का पेपर द्वितीय पारी में लिया गया था।

पेपर सलूशन लिंक

सीधा आप अपने फ़ोन में यूट्यूब खोल कर सबसे ऊपर अपनी क्लास के लिए उत्तर कुंजी को दर्ज करके सर्च करेंगे।

उसके बाद अनेक वीडियो देखने को मिल जायेगे। जिस की मदद से सही उत्तर की जांच करे।

अन्य अपडेट सुचना :- यहां क्लिक करे

One thought on “RBSE 11th 12th Half Yearly English Answer Key 2024 जारी यहां से करे सही उत्तर की जांच

  1. Mahi

    I am a student of class 12th & want to know the answer of English question paper

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *