RPSC Programmer Result 2024: राजस्थान प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा के रिजल्ट, ये है Direct Link

By | November 24, 2024

RPSC Programmer Result 2024 : राजस्थान प्रोग्रामर भर्ती 2024 की परीक्षा देने वाले सभी उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर RPSC प्रोग्रामर रिजल्ट की जांच कर सकते है। अभियर्थी को परिणाम देखने के लिए इस पेज में लिंक और आसान सुझाव दिए गए है। कैंडिडेट अन्य सुचना के लिए इस पेज के साथ लास्ट तक जुड़े रहे।

अपडेट न्यूज़ – राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की और से प्रोग्रामर रिक्रूटमेंट का रिजल्ट जल्द ही जारी करने वाला है। रिजल्ट की अन्य आने वाली ताजा खबर यहां पर उपलब्द होगी।

RPSC Programmer Result 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा 27 अक्टूबर, 2024 को आयोजित की थी। एग्जाम में शामिल होने वाले अभियर्थी अपने परिणाम जारी होने की तलाश करने में लगे हुए है। उन का इंतजार यहां पर पूरा होने वाला है। RPSC ने 216 रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाई थी। अब परिणाम देखने का लिंक जारी होगा।

बहुत से योग्य और काबिल अभियर्थी के द्वारा राजस्थान प्रोग्रामर भर्ती परीक्षा को निर्धारित समय पर दिया गया था। अब राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) प्रोग्रामर रिजल्ट 2024 डाउनलोड लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया जायेगा । जो की आप को यहां पर दिया जा चूका है।

RPSC Programmer Result 2024
RPSC Programmer Result 2024

www.rpsc.rajasthan.gov.in Programmer Result 2024

परीक्षा संचालन निकायराजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
एग्जाम नामआरपीएससी प्रोग्रामर परीक्षा 2024
परीक्षा होने का दिन27 अक्टूबर, 2024
रिक्त पदों की संख्या216
राज्यराजस्थान
पोस्ट केटेगरीरिजल्ट
आरपीएससी प्रोग्रामर रिजल्ट जारी होने का समयदिसंबर 2024 (संभावित)
ऑफिसियल वेबसाइटwww.rpsc.rajasthan.gov.in

आरपीएससी प्रोग्रामर का रिजल्ट कब आएगा

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अंतर्गत प्रोग्रामर के 216 पदों के लिए ऑनलाइन दी हुई आधिकारिक लिंक पर रिजल्ट अपलोड दिसंबर माह तक जारी करने वाला है। जबकि लिखित परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को आयोग द्वारा पूरे राज्य में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर समोण करवाई थी। आप सभी RPSC प्रोग्रामर रिजल्ट 2024 डाउनलोड और चेक करने के लिए आपको कुछ आसान चरणों का पालन करना होगा। जो कुछ इस प्रकार है:-

RPSC Programmer Result 2024 कैसे डाउनलोड करे?

सबसे पहले, तो अभियर्थी को डायरेक्ट राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा। जिस का लिंक उपलब्द करवाया जा चूका है।

आधिकारिक लिंक के होम पेज पर विजिट होने के बाद डायरेक्ट रिजल्ट लिंक खोलना होगा। जिस में आप को “प्रोग्रामर भर्ती रिजल्ट” का सीधा लिंक मिल जायेगा।

उस लिंक का चयन करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड होगी। जिस में एग्जाम रोल नंबर वाइज परिणाम प्रदर्शीत होगा।

Important link For RPSC Programmer Result 2024

official WebsiteClick Here
Home Pagewww.shresult.com

निष्कर्ष – इस पेज की मदद से उमीदवारो को आरपीएससी प्रोग्रामर भर्ती रिजल्ट 2024 से जुडी हुई सुचना उपलब्द करवाई गई है। उमीदवार यहां पर दी हुई सम्पूर्ण प्रोसेस और आने वाली अन्य अपडेट सुचना की मदद से RPSC Programmer Result 2024 को चेक और डाउनलोड कर सकते है। हम उमीद्द करते है, की आप के लिए www.shresult.com की यह सुचना उपयोगी रही होगी। अन्य सुचना या सवाल के लिए कमेंट कर पूछ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *