Jharkhand Matric Level Admit Card 2024: जेएसएससी मैट्रिक लेवल एडमिट कार्ड jssc.nic.in पर यहां से करे डाउनलोड मैट्रिक लेवल एग्जाम हॉल टिकट

By | September 24, 2024

Jharkhand Matric Level Admit Card 2024 : जिन उम्मीदवारों ने झारखंड मैट्रिक लेवल भर्ती परीक्षा के लिए सफलतापूरक आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपने-अपने जेएसएससी मैट्रिक लेवल एडमिट कार्ड 2024 को डायरेक्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। हमने इस लेख में उम्मीदवारों की सरलता के लिए यहां पर JSSC Matric Level Admit Card 2024 डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक प्रदान किया है।

Latest Update – जेएसएससी मैट्रिक लेवल एडमिट कार्ड 2024 को 25 सितम्बर तक रिलीज किया जायेगा। जिस को डाउनलोड करने का लिंक यहां पर साँझा किया गया है। अभियर्थी अन्य डिटेल्स निचे देख सकते है।

Jharkhand Matric Level Admit Card 2024

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की और से आयोजित की झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023-24 के एडमिट कार्ड की तलाश करने में लगे हुए उमीदवारो का इंतजार 25 सितम्बर को पूरा होने वाला है। बहुत से पंजीकृत कैंडिडेट जो Jharkhand Matric Level Admit Card 2024 आने का बेसब्री से इंतजार करने में लगे हुए है। उन की खोज इस पेज में पूरी हो जाएगी। यहां पर आप को एडमिट कार्ड से जुडी हुई डिटेल्स शेयर की गई है।

जिन उम्मीदवारों ने झारखण्ड मैट्रिक लेवल 2024 परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन किया है, वे अब आधिकारिक लिंक की मदद से esb.mp.gov.in से अपने जेएसएससी मैट्रिक लेवल एग्जाम हॉल टिकट/एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा 29 सितंबर को राज्य में निर्धारित केद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिस की सुचनाअभियर्थी को एडमिट कार्ड पर देखने को मिल जाएगी।

Jharkhand Matric Level Admit Card 2024
Jharkhand Matric Level Admit Card 2024

JSSC Matric Level Admit Card 2024

Examination NameJharkhand Matric Level Combined Competitive Examination 2023-24
StateJharkhand
Conducting BodyJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Number of Post455 Post
Exam Date29 September 2024
Jharkhand Matric Level Admit Card Released Date25 September 2024
Post CategoryAdmit Card
official Websitehttps://jssc.nic.in/

झारखण्ड मैट्रिक लेवल एडमिट कार्ड 2024

झारखंड राज्य में आयोजित होने वाली झारखंड मैट्रिक लेवल भर्ती के कुल 455 रिक्तिया घोषित की गई थी। जिस के लिए आवेदन फॉर्म पहले ही स्वीकार किये जा चुके है। अब एग्जाम तिथि जारी होने के बाद कैंडिडेट झारखण्ड मैट्रिक लेवल एडमिट कार्ड 2024 कब आएंगे की पूछताछ करने में लगे हुए है। परीक्षा डिपार्टमेंट से एडमिट कार्ड जारी करने के लिए ऑफिसियल तिथि को जारी कर दिया गया है। अब अभियर्थी अपने एडमिट कार्ड को jssc.nic.in पर फर्क लॉगिंग डिटेल्स की मदद से देख सकते है।

Jharkhand Matric Level Admit Card 2024 Download Kese Kre?

  • फर्स्ट चरण – अभियर्थी को पहले तो दी हुई झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक लिंक पर विजिट करना है।
  • सेकंड चरण – यहां पर अब डायरेक्ट एडमिट कार्ड लिंक का चयन करना पड़ेगा।
  • 3rd चरण – अब परीक्षार्थी को अपनी एग्जाम एडमिट कार्ड लिंक को सेलेक्ट करे।
  • 4th स्टेप – इसमें अपनी लॉगिंग डिटेल्स को दर्ज करके सबमिट करेंगे।
  • लास्ट – अब आप को स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए मिल जाएगा।

Important link For Jharkhand Matric Level Admit Card 2024

official WebsiteClick Here
Home Pagewww.shresult.com

निष्कर्ष – उमीदवारो को इस पेज में JSSC Matric Level Admit Card से जुडी हुई अपडेट सुचना उपलब्द करवा दी गई है। किसी भी उमीदवार का झारखण्ड मैट्रिक लेवल एडमिट कार्ड 2024 से लेकर कोई सवाल है तो कमेंट कर पूछ सकते है। हम उमीद्द करते है की आप को सम्पूर्ण जानकारी यहां www.freeresult.org पर देखने को मिल गई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *