Rajasthan CET Previous Year Cut Off 2024: आरएसएमएसएसबी सीईटी प्रीवियस ईयर का कट ऑफ कितना था, जानिए यहां पर

By | September 26, 2024

Rajasthan CET Previous Year Cut Off 2024 : आरएसएमएसएसबी सीईटी पिछला वर्ष कट ऑफ 2024 की सुचना यहां पर दी गई है। उमीदवार जिन के द्वारा RSMSSB CET Previous Year Cut Off 2024 की तलाश की जा रही है। वे सभी यहां से इससे जुडी हुई जानकारी इस वेबसाइट में देख सकते है। परीक्षार्थी अन्य डिटेल्स के लिए दी हुई प्रोसेस को फॉलो करे।

Latest Update – राजस्थान ग्रेजुएट लेवल प्रीवियस ईयर कट ऑफ की जानकारी निचे दी हुई है। अभियर्थी अपनी केटेगरी वाइज मार्क्स को चेक कर सकते है।

Rajasthan CET Previous Year Cut Off 2024

जिन उमीदवारो के द्वारा राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2024 के लिए आवेदन किया गया था। उन के लिए एग्जाम क आयोजन होना शुरू हो चूका है। नवीनतम सुचना के अनुसार राजस्थान समान पात्रता परीक्षा ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन 27 और 28 सितम्बर को होगी जबकि राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 12th लेवल परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2024 को किया जायेगा। उमीदवार जो Rajasthan CET Previous Year Cut Off 2024 की तलाश करने में लगे हुए है वे सभी इसकी सुचना यहां से ले सकते है।

Rajasthan CET Previous Year Cut Off 2024
Rajasthan CET Previous Year Cut Off 2024

RSMSSB CET Last Year Cut off Marks 2024 Details

डिपार्टमेंट नामआरएसएमएसएसबी
ईयर2024
परीक्षा का नामकॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET)
एग्जामिनेशनराजस्थान समान पात्रता परीक्षा
परीक्षा का दिनाकसितम्बर & अक्टूबर 2024
पोस्ट केटेगरीकट ऑफ मार्क्स
ऑफिसियल वेबसाइट लिंकrsmssb.rajasthan.gov.in

Rajasthan CET Passing Marks 2024

राजस्थान की इन कुल 23 भर्तियों के लिए समान पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है। उमीदवारो को बता दे की राजस्थान सीईटी 12th लेवल के तहत 12 भर्तियों की पात्रता और राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल के तहत 11 भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। यदि कोई अभ्यार्थी सीईटी एग्जाम क्वालीफाई नहीं करता है तो वह इनमें से किसी भी भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा राजस्थान सीईटी एग्जाम में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए न्यूनतम 40% अंक और एससी एसटी के लिए न्यूनतम 35% अंक लाना अनिवार्य है।

राजस्थान सीईटी प्रीवियस ईयर का कट ऑफ कितना था?

अनेक उमीदवार जिन के द्वारा केटेगरी वाइज राजस्थान सीईटी प्रीवियस ईयर का कट ऑफ कितना था? की खोज की जा रही है। आप सभी को बता दे की यह कट ऑफ राजस्थान सीईटी 12th लेवल और राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल के लिए अलग-अलग रही थी। जिस को देखने का लिंक और कट ऑफ विवरण यहां पर दिया गया है।

राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा प्रीवियस ईयर कट ऑफ मार्क्स डिटेल्स

CategoryCut off Marks
General196.118
OBC190.543
SC168.223
ST160.530

सारांंश – विधार्थी और अभियर्थी को इस आर्टिकल की मदद से Rajasthan CET Previous Year Cut Off 2024 से जुडी हुई अपडेट सुचना शेयर की गई है। परीक्षार्थी कट ऑफ मार्क्स को इस पेज की मदद से डायरेक्ट चेक कर सकते है। हम उमीद्द करते है की यह जानकारी आप सभी के लिए उपयोगी रही होगी। आप सभी का www.shresult.com पर आने के लिए आपका बहुत बहुत आभार।

अन्य अपडेट सुचना के लिए यहां पर क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *